Gulzar sahab, the name that you all must have heard in the field of poetry or shayari. The living legend, Gulzar Sahab is a writer, lyricist and poet by profession. But he is more of a poet. His poetry or shayari style marks an impact on people. Even today’s youth also appreciate his works of shayari. ( Gulzar Shayari )
वक़्त रहता नहीं कहीं टिक कर,
gulzar shayari
आदत इस की भी आदमी सी है।
ज़िंदगी यूँ हुई बसर तन्हा,
Gulzar Shayari In Hindi
क़ाफ़िला साथ और सफ़र तन्हा।
हम ने अक्सर तुम्हारी राहों में,
रुक कर अपना ही इंतिज़ार किया।
Gulzar Shayari
कोई पुछ रहा हैं मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत,
gulzar shayari
मुझे याद आ रहा है तेरा हल्के से मुस्कुराना।
Also See: Sorry Quotes To Apologize
सुना हैं काफी पढ़ लिख गए हो तुम,
Gulzar Shayari In Hindi
कभी वो भी पढ़ो जो हम कह नहीं पाते हैं।
तेरे जाने से तो कुछ बदला नहीं,
रात भी आयी और चाँद भी था, मगर नींद नहीं।
किसी पर मर जाने से होती हैं मोहब्बत,
Gulzar Shayari In Hindi
इश्क जिंदा लोगों के बस का नहीं।
Gulzar Poetry In Hindi
मैं चुप कराता हूं हर शब उमड़ती बारिश को,
मगर ये रोज़ गई बात छेड़ देती है।
घर में अपनों से उतना ही रूठो,
Gulzar Shayari In Hindi
कि आपकी बात और दूसरों की इज्जत,
दोनों बरक़रार रह सके।
मैं तेरे इश्क़ की छाँव में जल-जलकर,
काला न पड़ जाऊं कहीं,
तू मुझे हुस्न की धूप का एक टुकड़ा दे।
Gulzar Shayari Images
इस दिल का कहा मनो एक काम कर दो,
Gulzar Shayari In Hindi
एक बे-नाम सी मोहब्बत मेरे नाम करदो।
मेरी ज़ात पर फ़क़त इतना अहसान कर दो,
किसी दिन सुबह को मिलो, और शाम कर दो।।
ऐ हवा उनको कर दे खबर मेरी मौत की,
और कहना कि।
कफ़न की ख्वाहिश में मेरी लाश,
उनके आँचल का इंतज़ार करती है।
किसने रास्ते मे चांद रखा था,
मुझको ठोकर लगी कैसे।
वक़्त पे पांव कब रखा हमने,
ज़िंदगी मुंह के बल गिरी कैसे।।
आंख तो भर आयी थी पानी से,
तेरी तस्वीर जल गयी कैसे।।।
लकीरें हैं तो रहने दो,
किसी ने रूठ कर गुस्से में शायद खींच दी थी,
उन्ही को अब बनाओ पाला, और आओ कबड्डी खेलते हैं।।
कैसे करें हम ख़ुद को तेरे प्यार के काबिल,
जब हम बदलते हैं, तुम शर्ते बदल देते हो।
शाम से आँख में नमी सी है, आज फिर आप की कमी सी है. दफ़्न कर दो हमें के साँस मिले, नब्ज़ कुछ देर से थमी सी है
ये कैसा रिश्ता हुआ इश्क में वफ़ा का भला,
तमाम उम्र में दो चार छ: गिले भी नहीं।
Shayari could be of many types – love, sad, life(zindagi), happy, and many more. Gulzar sahab has been magnificent in his poetry writing. His intellect reflects in his writing. The depth of a shayari is a measure of how proefficient a shayar is. Gulzar Sahab has been the best in writing depth and relatable content in the field of shayari.
A person in his life, goes through multiple emotions when he experiences a breakup with the person he admires or a loved one leaving him.
Some drown themselves in deep sorrows and let that affect for a long time; while others use that pain as a source of motivation. Such people impart all their energy towards achieving that they always wanted.
In order to keep them distracted, they find a different purpose in life and focus on it completely. But what remains constant is people often start either listening to deep shayari or start writing one.
The words that get out from a broken heart, are pure and reflect on the person’s current state of mind. You can check out below given deep shayari from such a poet who got his heart broken and came out shining!
We have brought Gulzar Shayari quotes, life shayari, Zindagi shayari, Sad shayari, and shayari quotes that can mesmerize and motivate you in hard times. Hope you like it.